Madhya Pradesh: पांढुर्णा जिले के मोहगांव थाने के अंतर्गत सावसपानी गांव में गुरुवार की शाम को उस समय लोगो में अफरा दफरी मची. जब एक तेज रफ्तार में आ रही टवेरा वाहन क्रमांक MH 20 BY 3975 ने पहले पान ठेले को ठोकर मारी दी. उसके बाद घर के सामने बैठे दो बुजुर्गों को वाहन चढ़ा दिया. इस घटना में नवशमा कंगाली और भारत परतेती बुरी तरह घायल हुए.
108 एंबुलेंस की टीम ने घायलों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल लाया। जहां दोनों की कमर ओर हाथ पैर में गंभीर चोटे आई है। जिनको सिविल अस्पताल में भर्ती किया है. मोहगांव थाना प्रभावी बघेल ने बताया कि, टवेरा वाहन को जप्त करके पुलिस अभिरक्षा में लिया है. वाहन मालिक की तलाश की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि, टवेरा वाहन रजाडी पीपला की बताई जा रही जिसमें दो लोग सवार थे.जो घटना के बाद स्थल से टवेरा गाड़ी छोड़ दोनो भाग गए.