जली लाश और बंद दरवाजा: इटावा में इंजीनियर की रहस्यमयी मौत से फैली दहशत

इटावा: वृंदावन कालोनी में एक निजी कंपनी में कार्यरत इंजीनियर का शव घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में जला हुआ पड़ा मिला.वहीं उसकी पत्नी दूसरे कमरे में बंद मिली, जिसे पड़ोसियों ने कमरा खोलकर बाहर निकाला.इंजीनियर मंगलवार को दिल्ली से छुट्टी पर आया था.वहीं पत्नी ने पति की एक रिश्तेदार युवती पर हत्या की आशंका जाहिर की है. घटना की जानकारी पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की.

इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वृंदावन कालोनी में रहने वाले 45 वर्षीय राघवेंद्र एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करते थे.शनिवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि उन्होंने आग लगाकर आत्महत्या कर ली.

पड़ोस की रहने वाली अनुष्का तिवारी ने बताया कि शनिवार सुबह उनके घर से धुआं उठता देखा तो घर के बाहर से पड़ोस के लोगों ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई भी आवाज नहीं सुनाई दी.वहीं दोपहर 12 बजे अनुष्का तिवारी गेट खोलकर अंदर गई तो देखा कि अंदर से कमरे में से धुआं दिखाई दिया.उसने बंद कमरे को खोला तो एक कमरे में पत्नी किरण यादव व दूसरे कमरे में जला हुआ राघवेंद्र का शव पड़ा मिला.तब अनुष्का तिवारी ने घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी.मौके पर पहुंचे

क्षेत्राधिकारी सदर रामगोपाल शर्मा व एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी के साथ फॉरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच सर्विलांस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जांच पड़ताल में पता चला कि राघवेंद्र का जला हुआ शव बंद कमरे में पाया गया है.घटना की जानकारी देने वाली पड़ोस की अनुष्का तिवारी से भी पुलिस ने बातचीत करते हुए जानकारी जुटाई है.

एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि डायल 112 पर वृंदावन कॉलोनी से फोन आया था कि, पड़ोस के रहने वाले इंजीनियर ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली.घटना की जानकारी पर सभी टीम पहुंची और जांच पड़ताल की जा रही है.अभी कहना उचित नहीं है की हत्या है या आत्महत्या जल्द ही जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement