Vayam Bharat

अग्निवीर भर्ती में ग्वालियर-चंबल का दबदबा: 50% से अधिक अभ्यर्थी ग्वालियर, भिंड और मुरैना के..

भारतीय सेना की वर्दी पाने का जुनून और जज्बा अब भी ग्वालियर-चंबल अंचल के युवाओं में सबसे ज्यादा है। भलें ही चार साल के लिए सेना की वर्दी मिल रही हो, फिर भी सेना के प्रति यहां के युवाओं की दीवानगी बरकरार है।

Advertisement

यही वजह है कि मप्र के ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्र के जितने भी युवक अग्निवीर भर्ती की शारीरिक परीक्षा में भाग ले रहे हैं, उसमें 50 प्रतिशत से भी ज्यादा संख्या ग्वालियर, भिंड, और मुरैना के अभ्यर्थियों की है।

तीन जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी

इनमें सेना में जाने का जज्बा ऐसा है, कड़कड़ाती सर्दी भी इनके हौसले को नहीं डिगा पा रही। एक दिन पहले ही यह लोग सागर में चल रही शारीरिक परीक्षा के लिए पहुंचकर रात दो बजे से मैदान पर दौड़ रहे हैं। नईदुनिया के विश्लेषण में सामने आया।

दूसरे अंचल के एक जिले से कुछ सैंकड़ा अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में भाग ले रहे हैं, वहीं ग्वालियर और चंबल अंचल के तीन जिलों के अभ्यर्थियों की संख्या हजारों में है।

सबसे ज्यादा मुरैना और दूसरे नंबर पर भिंड, तीसरे पर ग्वालियर के अभ्यर्थी

  • छह अगस्त से शुरू हुई शारीरिक परीक्षा 12 अगस्त तक जारी रहेगी। इस दौरान सात दिनों में 8914 अभ्यर्थी भाग लेंगे। यह अभ्यर्थी ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, श्योपुर जिले के रहने वाले हैं।
  • 8914 अभ्यर्थियों में से 2404 अभ्यर्थी मुरैना जिले के हैं। यह संख्या सबसे ज्यादा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भिंड है। भिंड के 1829 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। तीसरे नंबर पर ग्वालियर है। ग्वालियर के 857 और शिवपुरी के 624 युवक शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए।
  • मुरैना के अभ्यर्थी सबसे ज्यादा है, इसलिए सबसे ज्यादा दिन मुरैना के ही अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा हुई। मुरैना के अभ्यर्थियों की तीन दिन और भिंड के युवाओं की दो दिन शारीरिक परीक्षा हुई।

सबसे कम श्योपुर

सबसे कम संख्या श्योपुर की है। श्योपुर से सिर्फ 79 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए। निवाड़ी के 270, सागर के 549, छतरपुर के 261, टीकमगढ़ के 288 अभ्यर्थी शामिल हुए।

1495 अभ्यर्थी हुए सफल

शारीरिक परीक्षा में पांच दिन में 1495 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें से करीब 1100 अभ्यर्थी ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना के ही हैं।

अभ्यर्थी बोले- भलें ही एक दिन के लिए मिले वर्दी, हमारे लिए सम्मान

भिंड के रहने वाले अनूप सिंह तोमर शारीरिक परीक्षा के लिए गए थे। इनका मेडिकल होना बाकी है, भले ही सेना की वर्दी एक दिन के लिए मिले, लेकिन यह सम्मान की बात है। ग्वालियर के यदुवीर सिंह ने कहा कि चार साल के बाद भी कुछ प्रतिशत अग्निवीर नियमित होंगे, विश्वास है हम उनमें शामिल होंगे।

आज अग्निवीर टेक्नीकल के अभ्यर्थियों की होगी परीक्षा

अग्निवीर जनरल ड्यूटी के अभ्यर्थियों की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। 11 जनवरी को मुरैना के 969 जनरल ड्यूटी के अभ्यर्थियों के अलावा सभी जिलों के आफिस असिस्टेंट, ट्रेडमैन के अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई। 12 जनवरी को अग्निवीर टेक्नीकल के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।

Advertisements