Vayam Bharat

हरदोई: ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत, चालक फरार

हरदोई : जिले में पाली- नकटौरा नहर मार्ग पर मोटरसाइकिल से घर लौट रही एक महिला की ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.

Advertisement

लोनार थाना के पुरौरी गांव निवासी रियासत शनिवार मोटरसाइकिल से अपनी भाभी छुटकुन्ना को लेकर पाली थाना क्षेत्र ज्यूरा गांव में एक वैद्य के पास दर्द का बिरवा दिलाने गया. वापस घर लौटते समय पाली-नकटौरा नहर मार्ग पर सिमरिया गांव के निकट मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, जिससे दोनों सडक के बीचोंबीच गिर गए.

इसी बीच सामने से आ रही ईंट भरे ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राली ने छुटकुन्ना रौंद दिया, जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी पाकर मौके पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया गया कि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.वहीं घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है.

Advertisements