Vayam Bharat

सोनभद्र: कनहर नदी में डूबने से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा गांव में एक दर्दनाक घटना में 18 वर्षीय सूरज कुमार विश्वकर्मा की कनहर नदी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवार मातम में डूबा हुआ है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज शाम करीब 5 बजे घर के पास कनहर नदी के किनारे शौच के लिए गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, आसपास के लोगों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ग्राम प्रधान खुशीहाल यादव ने बताया कि, मृतक का परिवार बेहद गरीब है और इस घटना से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Advertisements