सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में शनिवार को एक घर के बाहर रखे पुआल में आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि, कुछ पड़ोसियों से रंजिश के चलते यह आग जानबूझकर लगाई गई है.
मामले के मुताबिक, माधो प्रसाद के घर के बाहर रखे पुआल में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पूरे पुआल के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया और आसपास के मवेशियों के रहने के लिए बनाए गए छाजन व एक कमरे का भी कुछ हिस्सा जल गया.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और समरसेबल पंप के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया. करीब ढाई घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.
पीड़ित माधो प्रसाद ने बताया कि, जब आग लगी तब वह खेत में थे और घर के अन्य सदस्य भी घर के अंदर थे. उन्होंने आरोप लगाया कि, कुछ पड़ोसियों से उनकी रंजिश चल रही है और उन्होंने ही इस आग को लगाया है, उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.