Vayam Bharat

लॉस एंजिल्स में भीषण आग, 12 हजार बिल्डिंग जलकर राख, 16 की मौत; आग का प्रकोप जारी..

लॉस एंजिल्स और उसके आसपास के क्षेत्रों के जंगल में लगी भीषण आग थमने का नाम नहीं ले रही है। आग से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। 12 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। अब तक एक अनुमान के मुताबिक 11 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है।

Advertisement

आग पर काबू पाने के प्रयासों के बावजूद स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। ऐसी विकरात स्थिति में राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन आग की तेज रफ्तार और खराब मौसम से ये सभी कोशिशें सफल नहीं हो पा रही हैं।

तेज गति से फैल रही आग

अभी तक ईटन और पालिसैड्स में आग सबसे खतरनाक रूप में है। यहां यह हजारों एकड़ क्षेत्र में फैल चुकी है। पालिसैड्स आग ने 22,600 एकड़ जमीन को जलाकर राख कर दिया है। अभी तक यहां आग को केवल 11% तक ही कंट्रोल किया जा सका है। ईटन आग ने 14,000 एकड़ जला दिए हैं। इसमें भी महज 15% पर ही कंट्रोल पाया जा सका है।

मौसम ने बढ़ाई परेशानियां

इस स्थिति में सबसे बड़ी चिंता तेज हवाओं की है, जो 120 किमी/घंटा तक की रफ्तार से चल रही हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह हवाएं आग के फैलने को और बढ़ावा दे सकती हैं। मौसम के कारण फायर ब्रिगेड को और भी परेशानी आ रही है।

गवर्नर गेविन न्यूजॉम का कदम

कैलिफॉर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने आग से निपटने के राज्य की तैयारियों की समीक्षा की। आग बुझाने के प्रयासों के दौरान पानी की कमी के मुद्दे पर भी विचार होगा। गवर्नर ने इस त्रासदी को गंभीरता से लेते हुए राहत कार्यों की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों को बुलाया है।

खतरनाक धुएं से बिगड़ रहा लोगों का स्वास्थ्य

जंगल की आग से उभरने वाले खतरनाक धुएं ने लॉस एंजिल्स काउंटी में लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाला है। हवा में प्रदूषण के कारण लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि लोग घरों पर एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें।

कनाडा और मेक्सिको ने बढ़ाया मदद का हाथ

इस मुश्किल घड़ी में केवल अमेरिका को पड़ोसियों की सहायता मिल रही है। कनाडा ने पालिसैड्स आग से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड को भेजा है। मेक्सिको ने भी 14,000 से अधिक फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को भेजने का एलान किया है।

Advertisements