भारत में 7 फीसदी आबादी अवैध ड्रग्स का यूज करती है. जिसमें कई प्रकार के नशीले पदार्थ शामिल हैं. इसकी जानकारी शनिवार को खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी है. इसके साथ ही उन्होंने ड्रग प्रवर्तन एजेंसियों को इस खतरे को कम करने के संकल्प पर जोर देने की बात की है. उन्होंने कहा कि इस जहर को समाज से पूरी तरह से खत्म करना है. माना इसमें कई चुनौतियां हैं लेकिन फिर भी हमें इसके लिए काम करना होगा.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुलासा किया कि अकेले साल 2024 में ही 16,914 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. जो अब तक की सबसे बड़ी मात्रा है.
इस दौरान उन्होंने ‘ड्रग डिस्पोजल पखवाड़ा’ भी लॉन्च किया, जिसके तहत अगले दस दिनों में लगभग 8,600 करोड़ रुपये की कीमत के एक लाख किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया जाएगा. जिससे जनता को नशीली दवाओं के उन्मूलन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में एक संदेश भेजा जाएगा.
10 साल में 7 गुना बढ़ी ड्रग्स की जब्ती
शाह ने बताया कि 2004 से 2014 के बीच 3.63 लाख किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए गए थे, जो 2014 से 2024 के 10 वर्षों में सात गुना बढ़कर 24 लाख किलोग्राम हो गए. 2004 से 2014 के बीच 10 वर्षों में नष्ट की गई दवाओं का मूल्य 8,150 करोड़ रुपये था. उन्होंने कहा, जो पिछले 10 वर्षों में सात गुना बढ़कर 56,861 करोड़ रुपये हो गया है.
गृह मंत्री ने कहा कि नशीली दवाओं के उपयोग में वृद्धि के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए. बल्कि अब कार्रवाई की जा रही है और परिणाम प्राप्त हो रहे हैं. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. किसी भी कीमत पर ड्रग माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा.
50 अवैध प्रयोगशालाएं पकड़ी गईं
शाह ने बताया कि भारत पूर्ववर्ती रसायनों के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक था. शाह ने यह भी बताया कि यह दवाओं के खिलाफ लड़ाई में एक चिंता का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि जब पारंपरिक दवाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते हैं, तो रासायनिक दवाओं की ओर एक स्वाभाविक मोड़ आ जाता है. देश भर में कम से कम 50 अवैध प्रयोगशालाएं पकड़ी गई हैं. हमें इस मोड़ को तुरंत रोकने की जरूरत है.
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 2019 से ड्रग्स के खिलाफ अपना दृष्टिकोण बदल दिया है. उन्होंने कहा कि अगर छोटे मामले में ऊपर तक जांच की जाती है, इसके साथ ही उस बड़े तस्कर तक पहुंचने का प्रयास किया जाता है. ताकि इसका पूरा नेटवर्क ही ध्वस्त किया जा सके.