Vayam Bharat

इटावा: नीलगाय के आतंक से किसानों की फसलें हो रहीं बर्बाद…

इटावा: नीलगायों और आवारा के आतंक से किसान बुरी तरह परेशान हैं. दर्जनों की संख्या में नीलगायें और अन्ना गोवंश खेतों में घुसकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. आलू, सरसों, मटर और गेहूं की फसलें नीलगायों अन्ना गौवंशो के हमलों से पूरी तरह बर्बाद हो रही हैं.

Advertisement

झुंड के रूप में जिस खेत में नीलगाय आवारा गौवंश घुस जाते है उस खेत के किसान की फसल बर्बाद कर देते हैं, किसानों का कहना है कि, नीलगायें आवारा गौवंश रात और दिन दोनों समय फसलों को रौंद रही हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि, अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उनकी मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. कुछ किसानों ने फसल बचाने के लिए रातभर जागकर पहरा देने की बात कही, लेकिन यह समाधान पर्याप्त नहीं साबित हो रहा है. वन विभाग और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. किसानों ने मांग की है कि, नीलगायों आवारा गौवंश को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए.

क्षेत्र में समस्या गंभीर रूप ले रही है, और जल्द समाधान न होने पर किसानों की परेशानी और बढ़ सकती है.

Advertisements