उत्तराखंड: अल्मोड़ा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भतरौजखान पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10.035 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्कर स्कूटी से मुरादाबाद गांजा ले जा रहे थे. बरामद गांजे की कीमत ₹2,50,875 बताई जा रही है.
शनिवार को भतरौजखान पुलिस ने भिकियासैंण रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक स्कूटी (UK15D-6239) को रोका गया. तलाशी लेने पर स्कूटी सवार नेपाल सिंह (50) निवासी काशीनगर, मुरादाबाद (उ.प्र.) और दीपक पांचाल (37) निवासी कालपुर, सोनीपत (हरियाणा) के पास से 10.035 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
पुलिस के मुताबिक दोनों तस्कर गांजा मुरादाबाद ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे. नेपाल सिंह पहले भी एनडीपीएस एक्ट में सतपुली, पौड़ी गढ़वाल से जेल जा चुका है. वहीं, दीपक पांचाल हरियाणा के बहादुरगढ़ में लड़ाई-झगड़े के मामले में जेल गया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. स्कूटी को भी सीज कर लिया गया है.पुलिस का कहना है कि, नशे के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी. इस अभियान से तस्करों में दहशत का माहौल है.