अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वीजा हासिल करने के आरोप में 3 चीनी नागरिकों सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, यह मामला वाराणसी के वकील राजेंद्र झा की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने गृह मंत्रालय को कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर वीजा प्राप्त किया.
मामले की शुरुआत
वकील राजेंद्र झा, जिन्हें महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया ने अपना अधिवक्ता नियुक्त किया है, 10 जनवरी को श्रावस्ती स्थित चाइना मंदिर के एक मामले की पैरवी के लिए पहुंचे थे. वहां सोसाइटी के महासचिव और अन्य भिक्षुओं ने उन्हें बताया कि कुछ विदेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के जरिए वीजा लेकर किसी बड़ी साजिश की योजना बना रहे हैं.
पुलिस जांच और कार्रवाई
शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि चीन के रहने वाले मैसिंग चियांग, यू मंडल, और सरना ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय में फर्जी दस्तावेज जमा कर वीजा हासिल किया। इनके साथ प्रदीप बौद्ध, गोविंद, यू लक्ष्मी राव और लाजपत राव के नाम भी सामने आए हैं। इनमें से कुछ चीनी नागरिक पहले अयोध्या के रिकाबगंज इलाके में रह चुके हैं.
साजिश की आशंका
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. यह भी पता चला है कि, ये लोग फर्जी वीजा का उपयोग कर भारत में किसी बड़ी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
जांच जारी
अयोध्या पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। विदेशियों की गतिविधियों, उनके भारत आने के उद्देश्य और उनके संपर्कों को खंगाला जा रहा है. संबंधित विभागों को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
चिंता का विषय
यह मामला भारत में फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्रवेश की बढ़ती घटनाओं की ओर इशारा करता है, सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को लेकर सतर्क हैं और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं.