Left Banner
Right Banner

चार्जिंग के दौरान मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट, दुकानदार घायल… CCTV में दिखी खौफनाक घटना

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में चार्जिंग के दौरान मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट हो गया. इस दौरान हुए धमाके का वीडियो सामने आया है. बैटरी फटने से दुकानदार घायल हो गया है. धमाके के दौरान दुकानदार मोहसिन की आंख और चेहरे में चोट आई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दुकानदार को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी की शाम बिजनौर जिले के अफजलगढ़ स्थित सवाला गांव में एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में ये घटना हुई है. इसका भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मोबाइल बैटरी चार्जिंग के दौरान फट गई और जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में दुकान के मालिक मोहसिन घायल हो गए, जिन्हें तुरंत स्थानीय डॉक्टर से उपचार दिलाया गया.

दुकानदार मोहसिन अपने ग्राहक के मोबाइल को ठीक करने से पहले उसे चार्ज कर रहा था, तभी अचानक मोबाइल की बैटरी में कुछ गड़बड़ हुई और वह फट गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ. धमाके के कारण बैटरी के टुकड़े और अन्य पार्ट्स दुकानदार के चेहरे और आंख में जा लगे, इससे वह घायल हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान के अंदर का सारा माहौल भयावह हो गया.

यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद मोहसिन घबराए हुए दिखाई देते हैं. उन्हें इलाज के लिए ले जाया जाता है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो बेहद चौंकाने वाला है, जिसमें देखा जा सकता है कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल बैटरी इतनी भयंकर तरीके से फट सकती है.

Advertisements
Advertisement