Vayam Bharat

राजगढ़ के इस गांव में घुस आया 10 फीट लंबा अज़गर,फिर वन विभाग ने ये किया

राजगढ़। जिले के लक्ष्मणपुरा गांव के ग्रामीणों की चैन और सुकून उस वक्त खो गया था,जबसे उन्हें ये पता चला था कि,उनके गांव के रहवासी क्षेत्र में एक दस फीट लंबा अजगर सांप डेरा डाले हुए है और वो कभी भी जानवरों के साथ साथ इंसानों को भी अपना शिकार बना सकता है,ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और गुरुवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची,जहां से ग्रामीणों की मदद से अजगर का रेस्क्यू करते हुए उसे पकड़ा गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Advertisement

आपको बता दे बारिश के मौसम में सांप और अन्य जहरीले जीवो का शहरी वा ग्रामीण क्षेत्रों में निकलना आम बात है,जिनका मुकाबला कोई भी एक आम इंसान आसानी से कर सकता है,लेकिन वही यदि कोई ऐसा जानवर शहर या गांव के रहवासी क्षेत्र में निकल जाए जो सीधा इंसानों को निंगलता हो तो,ऐसे में शहर हो या गांव भय का माहौल उत्पन्न होना वाजिब सी बात है।

ऐसा ही एक मामला गुरुवार को राजगढ़ जिले के लक्ष्मणपुरा गांव में देखने को मिला,जहां के ग्रामीणों की नज़र उनके गांव में एक दस फीट लंबे अजगर सांप पर पड़ी,जिसे देखते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया और पूरे गांव में ये खबर आग की तरह से फैल गई,ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना राजगढ़ वन विभाग को दी।जिसकी सूचना के पश्चात मौके पर पहुंची टीम ने लगभग दस फीट लंबे अजगर सांप का रेस्क्यू ग्रामीणों की मदद से किया और उसे सुरक्षित पकड़ते हुए जंगल में छोड़ दिया,जिसके बाद ही रहवासी क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों की जान में जान आई,गौरतलब है कि,यदि समय रहते ग्रामीणों की नजर अजगर पर नहीं पड़ती तो वह गांव में जानवरों के साथ साथ इंसानों को भी अपना शिकार बना सकता था।

वही राजगढ़ वन विभाग के डिप्टी रेंजर देवकरण भिलाला का कहना है कि,लक्ष्मणपुरा गांव के ग्रामीणों के द्वारा अजगर सांप होने की सूचना दी गई थी,जिस पर हमने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अज़गर का रेस्क्यू किया और उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जिसकी लंबाई लगभग 10 फीट और वजन 20 किलो से अधिक था।

Advertisements