फोन कवर में रखा 10 का नोट बन सकता है खतरा, मोबाइल फटने का बढ़ जाता है खतरा..

कई लोग अपने मोबाइल फोन के कवर में कुछ न कुछ रखते हैं. जैसे पैसे, जरूरी कागज, पिन, सिम कार्ड या छोटी रसीदें. आपको लगता है कि इससे जरूरी चीजें साथ रहेंगी और खोने का डर नहीं रहेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है? आपको मोटी चपत लग सकती है और आपका स्मार्टफोन बम की तरह फट भी सकता है. यहां जानें कि आखिर फोन में एक 10 का नोट रखना भी कैसे भारी पड़ सकता है.

Advertisement

फोन में ब्लास्ट का खतरा

फोन के कवर और बैक पैनल के बीच में जब आप नोट या कागज रखते हैं, तो वो फोन की हीटिंग को और बढ़ा देता है. फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करने या लंबे समय तक यूज होने पर गर्म हो जाता है. ऐसे में कवर के अंदर रखा कागज या नोट गर्मी को और बढ़ा सकता है. इससे बैटरी ओवरहीट होकर ब्लास्ट भी कर सकती है.

अगर फोन में आग लग जाए या बैटरी फट जाए, तो न सिर्फ आपका फोन खराब होगा, बल्कि अंदर रखा पैसा, सिम कार्ड या डॉक्यूमेंट भी जल सकते हैं. इससे आपको हजारों रुपये का नुकसान हो सकता है.

ध्यान रखना है जरूरी

  • फोन में ब्लास्ट होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन उनमें से एक फोन के कवर में नोट या कोई चीज रखना है. जब आप फोन का लगातार इस्तेमाल करते हैं या उसे चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं तो वो गर्म (हीट) होने लगता है.
  • अब अगर आपने उसके कवर में पैसे या कागज दबा रखे हैं, तो फोन को ठंडा होने की जगह नहीं मिलती. जिसकी वजह से फोन ज्यादा गर्म हो जाता है और ओवरहीटिंग की वजह से उसमें ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.
  • कई बार आपके फोन का कवर मोटा होता है ऊपर से आप उसमें पैसे भी रख लेते हैं. इससे वायरलेस चार्जिंग में भी दिक्कत आ सकती है. फोन के कवर में नोट रखने से नेटवर्क का इशू भी आ सकता है.

ऊपर बताई गई सभी बातों पर ध्यान देना जरूरी है. अगर आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन लंबे समय तक आपका साथ निभाए तो फोन में पैसे-पर्ची जैसी कोई चीज ना रखें. इसके अलावा चार्जिंग के दौरान फोन को इस्तेमाल करने से बचें.

Advertisements