सोनभद्र में दोस्तों संग नहाने गया 10 साल का बच्चे की गहरे पानी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

सोनभद्र : दुद्धी में सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के कुदारी धोरपा गाँव में एक दुखद घटना घटी.10 साल का आदित्य, अपने तीन दोस्तों के साथ घर से लगभग 500 मीटर दूर कनहर नदी में मस्ती करने गया था. लेकिन किसे पता था कि ये मस्ती मातम में बदल जाएगी.

 

सूत्रों के अनुसार, आदित्य नहाते-नहाते गहरे पानी में चला गया. जब उसके दोस्तों ने उसे डूबते देखा, तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े आए और नदी में कूदकर आदित्य को ढूंढने लगे. काफी मशक्कत के बाद आदित्य को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उसकी सांसें थम चुकी थीं.

 

जैसे ही आदित्य की माँ को अपने बेटे की मौत की खबर मिली, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है.

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. पुलिस मामले की गहराई से जाँच कर रही है.

 

गाँव में पसरा मातम

इस घटना से पूरे गाँव में मातम छा गया है. हर कोई आदित्य के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है. बच्चों को अकेले नदी में जाने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement