इंदौर में 10 साल का बच्चा संभाल रहा ट्रैफिक, अंदाज देख कायल हुए लोग

इंदौर: शहर में यातायात सुधार की मुहिम अब अलग-अलग रूप में नजर आ रही है. कोई अपना काम छोड़कर ट्रैफिक संभाल रहा है, तो कोई अपने हुनर की बदौलत लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दे रहा है. इसी कड़ी में 10 साल के आदित्य तिवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह गाना गाते हुए ट्रैफिक संभालते दिख रहे हैं.

ट्रैफिक संभाल रहे बच्चे का वीडियो वायरल

इंदौर में डांसिंग कॉप के बाद अब 10 साल का बच्चा आदित्य तिवारी गाना गाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दे रहा है. रोजाना शाम 5 से 6 बजे तक आदित्य भंवरकुआ चौराहे पर अपने गीतों के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हैं. बच्चे के इस अनोखे तरीके को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिलहाल आदित्य का ट्रैफिक संभालते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

संगीत के जरिए लोगों को जागरूक करना आसान

आदित्य तिवारी कहते हैं, “संगीत के जरिए लोगों को जागरूक करना आसान होता है. उनके गानों में यातायात नियमों का पालन करने का संदेश होता है, जिससे लोग प्रभावित हो रहे हैं. आदित्य ने बताया कि जो लोग हेलमेट पहनकर ट्रैफिक नियम का पालन करते हैं. उनको मेरे हाथ से ही बना हुआ ग्रीटिंग भी दी जाती है और जो लोग हेलमेट नहीं लगते हैं उनसे हेलमेट लगाने की गुजारिश करता हूं.”

Advertisements
Advertisement