जबलपुर में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप, फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर धर-दबोचा

 

Advertisement

जबलपुर : मध्य प्रदेश जबलपुर में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ पहले तो रेप की घटना को अंजाम दिया गया है, वारदात से डरी बच्ची ने जब चिल्लाने का प्रयास किया तो मुंह दबाकर उसकी जान लेने की भी कोशिश की गई. घटना मझगवां थाना क्षेत्र की है. सोमवार को आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया. घटना से बच्ची इस कदर सहम गई है, कि कुछ बोलने को तैयार नहीं. आरोपी का नाम अमर महोबिया है, जो कि गांव का ही रहने वाला है.

12 साल की मासूम गांव में माता-पिता और चाचा-चाची के साथ रहती है. शनिवार को बच्ची के मां-बाप विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में गए थे.चाचा काम पर गए थे, जबकि उसकी चाची मायके में थी. शनिवार की शाम को 12 साल की मासूम अपनी 10 वर्षीय चचेरी बहन के साथ आंगन में बैठकर मोबाइल देख रही थी, उसी दौरान आरोपी अमर महोबिया उसके घर पहुंचा, और मोबाइल में वीडियो दिखाने के बाहन चाची के कमरे में ले जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद अमर बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा. बच्ची ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो उसका मुंह पर हाथ रख दिया, जिससे की बच्ची की सांस थमने लगी.

 

जिस समय आरोपी अमर बच्ची को कमरे में बंद किए थे, उसी दौरान बच्ची का बड़ा भाई आ गया, इस बीच आरोपी ने दरवाजा खोला और पीछे तरफ से भाग गया. मासूम ने सारी घटना अपने भाई को बताई, जिसके बाद गांव में भीड़ भी जमा हो गई. रविवार को बच्ची के माता-पिता घर लौटे तो सारी घटना बताई गई. रविवार शाम को परिजन मझगवां थाने पहुंचे और अमर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी धम्मू सिंह ने टीम काे साथ मिलकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी.

सोमवार की दोपहर को पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपी कटनी तरफ भागने की फिराक में है, गांव के बाहर छिपा हुआ है. पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी अमर को गिरफ्तार किया. एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अमर गांव के बाहर मजदूरी किया करता था, जिसे कि गिरफ्तार करने के बाद सिहोरा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisements