परसपुर में 14 वर्षीय बालक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या, क्षेत्र में आक्रोश और दहशत

 

गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के धोबही गांव में 14 वर्षीय बच्चे प्रदीप की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक प्रदीप, उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव का निवासी था और वह अपने चाचा के साथ किसी कार्यवश धोबही गांव आया था। वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में उसका रक्तरंजित शव बरामद हुआ.

परिजनों का आरोप है कि प्रदीप की हत्या बेहद बेरहमी से धारदार हथियार से की गई, हमलावरों ने उसके पेट पर कई वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस से हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके.

हालांकि, परसपुर थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था, जिससे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। इस नृशंस हत्या ने इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को तुरंत और सख्त कदम उठाने चाहिए.

 

Advertisements
Advertisement