दुष्कर्म से आहत 15 वर्षीय नाबालिग ने पानी के कुंड में कूदकर की आत्महत्या, गांव के युवक पर केस दर्ज

चूरू : सादुलपुर हमीरवास थानां अन्तर्गत एक गांव में 15 वर्षीय एक नाबालिक बालिका ने दुष्कर्म की घटना से आहत होकर पानी के कुंड में छलांग लगाकर आत्म हत्या कर ली. प्राप्त पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक बालिका के पिता ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री के साथ गांव के ही एक आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दर्ज मामले में बताया कि उसकी पुत्री कुछ दिनों से गुमसुम रहने लगी थी. 29 अगस्त को उसने ओर उसकी पत्नी ने अपनी पुत्री को विश्वास में लेकर पूछताछ की और गुमशुम रहने का कारण पूछा.

तो वह रोने लगी तथा बताया कि पिछले वर्ष खेत में बकरियां चराने के लिए गई थी. तब आरोपी ने खेत मे उसे अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया. तथा मोबाइल फोन से उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

यह कहकर उसकी पुत्री बुरी तरह से रोने लगी. जिस पर उसे तसल्ली दी कि घबरा मत बात हम बात करेंगे. जिसके बाद उसने परिवार को घटना की जानकारी दी.  दोपहर 1:00 बजे लगभग बच्चों के साथ खेलने का कहकर घर से बाहर चली गई.  लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी.

वहीं परिवार के लोगों ने अपनी पुत्री की तलाश शुरू की तो देखा कि गांव की ही एक व्यक्ति के खेत में बने पानी के कुंड का गेट खुला था.  अंदर झांक कर देखा तो उसकी पुत्री का शव पानी मे तैर रहा था.  दर्ज मामले में बताया कि आरोपी का उसके घर आना जाना था तथा उसकी पुत्री ने बदनामी के डर से पानी के कुंड में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा बालिका के शव को कुंड से बाहर निकलवाया और शव को मोर्चरी रूम में रखवाने की कार्रवाई की. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया तथा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement