औरंगाबाद में 2 करोड़ का हेल्थ प्रोजेक्ट! अस्पतालों को मिलेगी नई सौगात

औरंगाबाद : जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य एवं सार्वजनिक निर्माण कार्यों के लिए महत्वपूर्ण समझौता पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए.

जिला प्रशासन और BRBCL के बीच कुल पाँच स्वास्थ्य निर्माण कार्यों के लिए ₹2,08,09,400/- (दो करोड़ आठ लाख नौ हजार चार सौ रुपए) का MOU साइन किया गया. इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में औषधि भंडार कक्ष का निर्माण, महिला एवं पुरुष वार्ड तथा चिकित्सक एवं कर्मी कक्ष का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारूण में डायग्नोस्टिक भवन का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में डायग्नोस्टिक भवन का निर्माण और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में मरीजों एवं परिजनों के बैठने के लिए शेड का निर्माण कार्य शामिल है.

इसके साथ ही दाउदनगर टाउन हॉल के जीर्णोद्धार कार्य के लिए ₹59,00,000/- (उनसठ लाख निन्यानबे हजार रुपए) का MOU भी हस्ताक्षरित किया गया.

जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि ये निर्माण कार्य न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेंगे बल्कि जनता को बेहतर एवं सुलभ सेवाएँ उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यों की समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सम्पन्नता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

इन कार्यों के सफल निष्पादन से जिले के स्वास्थ्य और सार्वजनिक अवसंरचना क्षेत्र में व्यापक सुधार होने की उम्मीद है.

Advertisements
Advertisement