लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम उमरोली में 4 फरवरी दिन मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे 22 वर्षीय युवती दुर्गावती पिता शिव सागर ने घर के कमरे में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिवार जनों को जानकारी होने पर तत्काल युवती को फांसी के फंदे से उतारकर लखनपुर अस्पताल उपचार हेतु लाया गया.
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई सूचना उपरांत पुलिस अस्पताल पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किन कारणों से युवती ने आत्महत्या कर जान दी है.
Advertisements