गोंडा में आतंकी हमले के विरोध में 3 किलोमीटर लंबी विशाल तिरंगा यात्रा, पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा

गोंडा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शनिवार को गोंडा जिले में आतंकी हमले के विरोध में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में हजारों लोग हाथों में तिरंगा थामे हुए नजर आए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए 3 किलोमीटर तक पैदल चले.

Advertisement

यह तिरंगा यात्रा नई हनुमानगढ़ी से शुरू होकर गुरु नानक चौराहा, महिला अस्पताल और गुड्डू मल चौराहा होते हुए पीपल चौराहे पर संपन्न हुई. यात्रा के समापन पर लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर आतंकी हमले में शहीद हुए 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी और मोमबत्तियां जलाकर उन्हें याद किया.

यात्रा के दौरान ‘मौत का बदला मौत’ और ‘खून का बदला खून’ जैसे नारे भी गूंजते रहे। इस दौरान माहौल पूरी तरह से देशभक्ति से सराबोर रहा। यात्रा में शामिल पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एपी सिंह ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से दिल्ली में बैठे नेताओं और दुश्मन देशों को संदेश दिया गया है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि जैसे महाभारत और रामायण काल में अन्याय का जवाब युद्ध से दिया गया था, वैसे ही अब आतंक का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

 

यात्रा के सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. गोंडा की यह तिरंगा यात्रा देशवासियों के उस आक्रोश का प्रतीक बन गई, जो अब आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग कर रहा है.

 

 

 

Advertisements