मऊगंज : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी 9 महीने बाद गिरफ्तार, पुलिस ने मनगवां से पकड़ा

मऊगंज: मऊगंज पुलिस ने 9 महीने से फरार चल रहे नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर और एसडीओपी अंकिता शुल्या के निर्देशन में की गई.

आरोपी की पहचान शिवगढ़ थाना हनुमना निवासी 19 वर्षीय सचिन विश्वकर्मा के रूप में हुई है.मामला 12 जून 2024 का है, जब आरोपी ने नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर गुजरात ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. बाद में जब पीड़िता अपने घर लौटी तो परिजनों ने मऊगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया था.

 

पिछले 9 महीनों से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सचिन विश्वकर्मा मनगवां में छिपा हुआ है. इस पर थाना प्रभारी हनुमना, निरीक्षक अनिल काकड़े के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मनगवां पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

 

पुलिस ने आरोपी को आज मंगलवार के दिन न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है. पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने टीम की इस सफलता पर प्रशंसा व्यक्त की और कहा कि कानून से बच पाना नामुमकिन है.

Advertisements
Advertisement