उत्तर प्रदेश के कानपुर से नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. यह घटना किसी और ने नहीं बल्कि नाबालिग बच्चे ने अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में शहर में यह दूसरी घटना है, जिसमें नाबालिग बच्चे ने रेप की घटना को अंजाम दिया है.
कानपुर के रेउना थाना क्षेत्र में एक मंदिर में दिया जलाने गई 5 साल की मासूम को लौटते समय घर के पास के ही रहने वाले 14 साल के लड़के ने बिस्किट देने का लालच देकर बहाने से बुलाया और छत पर अपनी ले गया. इसके बाद वहां उसने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देते समय आरोपी ने मासूम का मुंह पकड़ रखा था, लेकिन जैसे ही बच्ची ने मुंह से आरोपी का हाथ हटा तो उसके चीखने चिल्लाने की आवाज स्थानी लोगों ने सुन ली.
आरोपी की मां ने बच्ची के पिता को भगाया
इसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर हैरान हो गए. बच्ची खून से लथपथ थी. वहीं, नाबालिग आरोपी शोर सुन लोगों को आता देख मौके से भाग गया. पीड़िता के पिता को जब घटना की जानकारी हुई तो वे आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे. लेकिन वहां पर मौजूद आरोपी की मां ने उसको ही भला बुरा कहकर भाग जाने को कह दिया. इसके बाद पिता ने डायल 112 पर काॅल करके पुलिस घटना की जानकारी दी.
बच्ची की हालत गंभीर
कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही रेउना थाना प्रभारी आनंद पांडे ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं. फेरी लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. प्राथमिक रूप से मासूम के बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है. पिता की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मासूम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज हो रहा है. फिलहाल समाज में इस तरह की बढ़ रही घटनाओं ने घर, समाज और परिवार सभी के संस्कारों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है.