Left Banner
Right Banner

श्रावस्ती में 6 महीने की दुल्हन की मौत! छत के पंखे से लटकती मिली लाश, दहेज हत्या का आरोप

यूपी : श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कोठी के मजरा नौसहरा में 25 वर्षीय राजेश्वरी यादव की लाश छत के पंखे से लटकती मिली। पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.राजेश्वरी की शादी छह महीने पहले पप्पू यादव से से हुई थी.

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कोठी के मजरा नौसहरा निवासिनी राजेश्वरी यादव (25) पत्नी पप्पू यादव की लाश कमरे में छत में लगे पंखे के कुंडे से फंदे पर लटकती मिली.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना को लेकर महिला के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.नेपाल के बांके जिले के पुलिस चौकी भगवान के जानकी गांव निवासी सियाराम ने अपनी पुत्री राजेश्वरी की शादी नौसहरा निवासी पप्पू यादव के साथ छह माह पहले की थी। लेकिन उसका शव कमरे में लटकता मिला.नव विवाहिता की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

परिजनों की सूचना पर मल्हीपुर पुलिस ने पहुंच कर शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.मल्हीपुर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement