6 महीने के मासूम को आग पर लटकाया, कहा- इस पर मसान का साया; अंधविश्वास में तांत्रिक ने ले ली जान

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थानान्तर्गत रामनगर गांव में 6 साल का मासूम अंधविश्वास की भेंट चढ़ गया. बच्चे की हल्की तबीयत खराब हुई तो परिजन 13 मार्च को उसे तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के पास लेकर पहुंचे थे. तांत्रिक ने मसान का साया बताते हुए उसे आग के ऊपर लटका दिया था. गंभीर हालत में बच्चे को ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई. स्वजनों ने बिना पीएम कराए चुपचाप शव को खेरौना गांव में दफना दिया था.

Advertisement

दरअसल सिरसाौद थानान्तर्गत खेराौना गांव में रहने वाली राजावती पत्नी आदेश धाकड़ दिघौदी स्थित अपने मायके गई थीं. यहां पर बच्चे की जब तबीयत बिगड़ी तो वह बच्चे को किसी डाक्टर के पास ले जाने की बजाए रामनगर गांव लेकर पहुंची. यहां उन्होंने तांत्रिक रघुवीर धाकड़ को दिखाया तो उसने बताया कि इसके ऊपर मसान का साया है. जिसकी वजह से इसकी तबीयत खराब हुई है. उसने मसान उतारने के नाम पर बच्चे को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया.

मासूम को आग पर लटकाया

बच्चा आग से तो झुलसा ही साथ ही उसकी आंखों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा था. इसके बाद स्वजन उसे जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच शुरू करती तब तक स्वजन बच्चे को रेफर कराकर ग्वालियर कमलाराजा अस्पताल ले गए. जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने तांत्रिक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच जारी है.

अंधविश्वास में बच्चे की हुई मौत

वहीं बच्चे की मौत हो जाने पर पिरजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. बिना पीएम कराए खेरौना गांव में बच्चे के शव कौ दफना दिया. जब पुलिस को खबर मिली तो बुधवार देर शाम कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम पहुंची और शव को बाहर निकाला गया. अब कोलारस में ही बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Advertisements