श्योपुर में 6 साल के मासूम की खदान में डूबकर मौत, इकलौते बेटे को खोकर बिलखे मां-बाप

श्योपुर : जिले की वीरपुर तहसील के ओछापुरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां खदान में डूबने से एक छह वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक विकास माली गांव के रघुवीर माली का इकलौता पुत्र था.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे विकास माली शौच के लिए घर से निकला था.शौच के बाद वह पास की पानी भरी खदान में हाथ धोने गया, तभी उसका पैर फिसल गया और वह खदान के गहरे पानी में जा गिरा. आसपास कोई मौजूद न होने के कारण बालक की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई.

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन बेसुध हैं और मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। विकास के रूप में रघुवीर माली का इकलौता चिराग बुझ गया, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

सूचना मिलते ही ओछापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया.बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नियम-कायदे ताक पर रख हो रहा खदानों का बेखौफ संचालन

खनिज साधन विभाग ने भले ही प्रावधान कर रखा है कि रेत व पत्थर की खदानों की हदबंदी करने के लिए सीमा तय की जाए ताकि. कोई इस क्षेत्र में जा न सके.इसके लिए खदानों के आसपास तार फैंसिंग कराई जाए.साथ ही रेत खदानों के मामले में मुनारों की व्यवस्था की जाए लेकिन अधिकतर खदान संचालक इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.इस अनदेखी का असर यह हुआ कि पत्थर की खदानों में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए जो कि हादसों का सबब बन रहे हैं.रेत खदानों में गहरे गड्ढे होने से तो तमाम लोगों की जानें भी जा चुकी हैं.

गांव के लोगों ने प्रशासन से खदानों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि खुले खतरनाक खदानों को बंद किया जाए या सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं न हों.

Advertisements