अमेठी में मधुमक्खियों के हमले से 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, गांव में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे सुक्खा मजरे मुहीबसाह गांव में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के 62 वर्षीय बुजुर्ग केदारनाथ की मधुमक्खियों के हमले में मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसे हुआ हादसा

केदारनाथ घर के पास बैठे थे. तभी नजदीक लगे छत्ते से झुंड में मधुमक्खियां उड़कर आ गईं और उन्हें चारों ओर से घेर लिया. मधुमक्खियां उनके सिर में छत्ते की तरह चिपक गईं और लगातार डंक मारती रहीं। दर्द और जहरीले डंक झेलते-झेलते उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

धुआं कर हटाई गई मधुमक्खियां

घटना के बाद परिजनों ने धुआं कर मधुमक्खियों को हटाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद मधुमक्खियां वहां से हटीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

बेटे के आने के बाद होगा अंतिम संस्कार

मृतक केदारनाथ का बेटा रोज़गार के लिए पूना में नौकरी करता है. परिजनों ने बताया कि उसके आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी श्यामकली और परिवार के अन्य सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement