उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नदी में भैंस चराने गए 65 वर्षीय बुजुर्ग पर अचानक मगरमच्छ ने हमला कर दिया जिसके चलते वह नदी में ही गायब हो गया था गोताखोरों ने 24 घंटे पश्चात बुजुर्ग का बरामद कर लिया है.
बहराइच जिले के थाना कोतवाली मूर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत मजरा बढैयापुरवा निवासी रामफल पुत्र रामकिशन उम्र लगभग 65 वर्ष अपने मवेशियों को नदी किनारे चराने गए थे अधिक गर्मी होने के कारण भैंस नदी में चली गई
उसके बाद मवेशियों को नदी से बाहर निकालने के लिए रामफ़ल नदी में गए इस समय मगरमच्छ ने रामफल पुत्र रामकिशन यादव को अपना शिकार बनाया लिया.
जिसकी सूचना परिवार जनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया जिसकी सूचना थाना कोतवाली मूर्तिहा पुलिस को दी गई.
मौके पर पुलिस और राजेश्वर विभाग के अधिकारी पहुंच कर खोजबीन की लेकिन रामफल का शव,का पता नहीं लगा. रविवार समय लगभग 12 बजे एनडीआरफ टीम की मदद से रामफल का शव घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर नदी से बरामद हुआ मूर्तिहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कर भेज दिया है.