मध्यप्रदेश : का पन्ना जिला जहां पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों के लिए पूरे देश में जाना जाता है ,तो वही पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने न जाने कितने लोगों को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया है. पन्ना के हीरा खदानों में आए दिन खदान लगाने वाले मजदूर किसानों और व्यापारियों को हीरा मिलते हैं.
लेकिन अब पन्ना जिले के एक गांव का खेत हीरा उगल रहा है. और इससे लगभग एक दर्जन से अधिक किसानों की किस्मत चमक चुकी है. पन्ना जिले के ग्राम जरुआपुर के खेत हीरे उगल रहे हैं. जिससे यहां के किसान मालामाल हो रहे हैं.
दिलीप मिस्त्री निवासी ग्राम जरुआपुर को 16 नवंबर 2024 को सुबह लगभग 11 बजे 7.44 कैरट का नायाब हीरा मिला है जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. दिलीप ने बताया कि प्रकाश मजूमदार संतू यादव भरत मजूमदार कुल 4 लोग साथ मिलकर हीरा खदान चला रहे हैं.
इससे पहले लगभग 15 हीरा मिल चुके हैं यह 16 वां हीरा है. अब तक का सबसे बड़ा हीरा 16.80 कैरट का मिला था, जिसकी नीलामी शेष है. फिलहाल दिलीप के द्वारा हीरा पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया. बताया जा रहा है सभी हीरों को 4 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली नीलामी में रखा जाएगा. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा कम उज्जवल किस्म का है.