बहराइच में घाघरा नदी में पैर फिसलने से डूबा 7 वर्षीय बालक, गोताखोरों का तलाश जारी

उत्तर प्रदेश: बहराइच में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पर 7 वर्षीय मासूम सूरज अपने ढाई बरस के भाई छोटू के साथ नदी के किनारे की तरफ गया था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. छोटे भाई ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे, लेकिन नदी का तेज बहाव देखकर लोगों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से बालक के तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

मौके पर पीएसी और एनडीआरएफ की टीम भी बालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पूरा मामला बहराइच के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र का है, जहां पर घाघरा नदी के किनारे बसे ललतूपुरवा गांव का 7 वर्षीय मासूम सूरज अपने ढाई वर्षीय भाई छोटू के साथ नदी के किनारे की तरफ गया था. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, छोटे भाई ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे.

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परिक्रमा यादव ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. नदी के तेज बहाव को देखते हुए उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. सूरज की तलाश के लिए पीएसी और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. गोताखोरों ने तलाशी अभियान भी चालू किया, लेकिन देर शाम तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया था. परिजन मौके पर पहुंच कर बिलख रहे हैं. बच्चे की तलाश जारी है.

Advertisements