Left Banner
Right Banner

एमपी के पन्ना में प्रतिबंधित चाइना मांझे की चपेट में आई सात साल की बच्ची, लगाए गए 44 टांके

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्रतिबंधित चाइना मांझे के इस्तेमाल ने एक मासूम बच्ची की जिंदगी को संकट में डाल दिया. 7 साल की बच्ची इस खतरनाक मांझे की चपेट में आ गई. पन्ना की गहरा निवासी श्रद्धा कुशवाहा के दोनों हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गए. हालत इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टरों को दोनों पैरों में 44 टांके लगाने पड़े. जिला चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को बेहतर उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है.

वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आलोक गुप्ता का कहना है कि बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हुई है. प्राथमिक तौर पर इलाज पन्ना जिला चिकित्सालय में कर दिया गया है लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे जबलपुर रेफर किया गया है.

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रतिबंध के बावजूद खतरनाक चाइनीज मांझा बाजार में कैसे पहुंच रहा है. प्रशासन को ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं ताकि कोई और मासूम इस तरह की दर्दनाक घटना का शिकार न हो.

 

Advertisements
Advertisement