Left Banner
Right Banner

छतरपुर में पत्नी का इलाज कराने पहुंचे 77 साल के बुजुर्ग को डॉक्टर ने घसीटकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश में छतरपुर के जिला अस्पताल में मरीजों के साथ डॉक्टर की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। मरीजों के साथ अब बुजुर्गों पर भी अपनी दबंगई दिखाने से डॉक्टर पीछे नहीं हट रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें 77 साल के बुजुर्ग मरीज को घसीटते हुए जिला अस्पताल से बाहर फेंक दिया गया।

जब लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया तो वहां से मौजूद डॉक्टर भाग निकला। लोगों ने मांग की है कि ऐसी दबंगई करने वाले डॉक्टर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। बुजुर्ग पत्नी का इलाज कराने पहुंचे थे। तभी बुजुर्ग को घसीट-घसीटकर मारा।

गुरुवार का बताया जा रहा है वीडियो

बुजुर्ग को घसीटने वाला यह वीडियो बीते गुरुवार का बताया जा रहा है। इधर मामले को लेकर सिविल सर्जन जीएल अहिरवार से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि हमने डॉक्टर को समझा दिया है कि बुजुर्गों को सबसे पहले देखना है।’

इस तरह के कृत्य को लेकर स्थानीय लोगों के बीच नाराजगी है और उनका कहना है कि डॉक्टर एक बुजुर्ग के साथ इस तरीके का व्यवहार करता है, तो उसके साथ समझाइश नहीं बल्कि कार्रवाई होनी चाहिए। इससे पहले भी जिला अस्पताल में मरीजों के साथ मारपीट किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।

 

Advertisements
Advertisement