मध्य प्रदेश में छतरपुर के जिला अस्पताल में मरीजों के साथ डॉक्टर की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। मरीजों के साथ अब बुजुर्गों पर भी अपनी दबंगई दिखाने से डॉक्टर पीछे नहीं हट रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें 77 साल के बुजुर्ग मरीज को घसीटते हुए जिला अस्पताल से बाहर फेंक दिया गया।
जब लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया तो वहां से मौजूद डॉक्टर भाग निकला। लोगों ने मांग की है कि ऐसी दबंगई करने वाले डॉक्टर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। बुजुर्ग पत्नी का इलाज कराने पहुंचे थे। तभी बुजुर्ग को घसीट-घसीटकर मारा।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गुरुवार का बताया जा रहा है वीडियो
बुजुर्ग को घसीटने वाला यह वीडियो बीते गुरुवार का बताया जा रहा है। इधर मामले को लेकर सिविल सर्जन जीएल अहिरवार से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि हमने डॉक्टर को समझा दिया है कि बुजुर्गों को सबसे पहले देखना है।’
इस तरह के कृत्य को लेकर स्थानीय लोगों के बीच नाराजगी है और उनका कहना है कि डॉक्टर एक बुजुर्ग के साथ इस तरीके का व्यवहार करता है, तो उसके साथ समझाइश नहीं बल्कि कार्रवाई होनी चाहिए। इससे पहले भी जिला अस्पताल में मरीजों के साथ मारपीट किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।