Left Banner
Right Banner

हाईवे पर दौड़ा आग का गोला, बिजली के तारों से छूते ही धू-धू कर जला ट्रक

सहारनपुर : दिल्ली रोड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब बिजली की तारों की चपेट में आकर रूई से भरे एक ट्रक में आग लग गई. चालक और परिचालक को पता नहीं चल सका और ट्रक जलता हुआ करीब एक किलोमीटर तक हाईवे पर दौड़ता रहा.

आग की लपटें देखकर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. तब चालक को पता चला, जब उसने ट्रक रोका. घटना से हाईवे पर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में लाखों रुपए की रूई जलकर राख हो गई और ट्रक को भी भारी नुकसान हुआ.

कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित एक धागा फैक्ट्री से शनिवार शाम को रूई से भरा ट्रक उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर चलते समय ट्रक बिजली की तारों के संपर्क में आ गया. जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी सीधे ट्रक पर गिर गई.

रूई होने के कारण आग तेजी से फैली, लेकिन चालक को इसका अंदाजा नहीं हुआ और वह ट्रक चलाता रहा। जलते ट्रक को देखकर राहगीरों ने शोर मचाया, तब कहीं जाकर चालक ने ट्रक रोका. ट्रक में लगी आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार अपनी टीम के साथ तीन दमकल गाड़ियों सहित मौके पर पहुंचे. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisements
Advertisement