बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सभा को लेकर पुलिस की ओर से चलाए गए विशेष अभियान में बांगलादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह बांग्लादेश से ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर बिलासपुर ले आया था। यहां उससे विवाह कर साथ में रखा था।
नाबालिग को सीडब्लूसी के संरक्षण में रखा गया है। आरोपित युवक के खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है। मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को भी दी जा रही है। इसके पहले रायपुर तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार हुए थे, जो रायपुर में रह रहे थे। यहां से वे सीरिया भागने की फिराक में थे।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस बांग्लादेशी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वो यहां कब से रह रहा था। इसके साथ ही वो कब सीाम पार करके भारत में आया था।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बिलासपुर में बांग्लादेशी मिलने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां भी इससे पूछताछ करने बिलासपुर आ सकती हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को छत्तीगसढ़ आएंगे, इसके पहले पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बिलासपुर में वे आमसभा करेंगे। ऐसे में पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रही है। किसी भी संदिग्ध हरकत पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें हैं।