खैरागढ़ जिले के बनबोड गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक युवक पर मादा भालू ने हमला कर दिया। युवक जितेंद्र चक्रधारी (23) ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। हालांकि, भालू के हमले में उसका एक पैर में गंभीर चोट आई है।
जितेंद्र ने बताया कि वह सुबह जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था। वापस लौटते समय उसका सामना एक मादा भालू और उसके दो शावकों से हुआ। भालुओं को देखकर वह गांव की तरफ भागा और एक पेड़ पर चढ़ गया। इसी दौरान भालू ने उसके पैर पर हमला कर दिया।
पहले से स्थिर है हालत
घायल जितेंद्र को पहले मुढ़ीपार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसे खैरागढ़ सिविल अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब स्थिर है।
पानी की तलाश में शहर में आ रहे भालू
वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत ने घटना की पुष्टि की है। गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में जंगली जानवर आबादी की ओर आ रहे हैं। इस समय पूरे जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम चल रहा है।