माउंट आबू के होटल के रिसेप्शन में घुसा भालू, ढूंढता रहा खाना…CCTV में कैद हुई घटना

सिरोही: हिल स्टेशन माउंट आबू में इन दिनों भालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार सुबह ढुंढई रोड स्थित एक होटल के रिसेप्शन में भालू घुस गया. भालू वहां खाने-पीने का सामान तलाशता रहा और कुछ नहीं मिलने पर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए होटल से निकल जंगल में चला गया. भालू के होटल में घुसने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement

सीसीटीवी में दिख रहा है कि भालू होटल के रिसेप्शन के दरवाजे को धकेलकर अंदर घुसा. रिसेप्शन के सामान को सूंघा, सोफे पर चढ़कर पेट की भूख को शांत करने के लिए खाने का सामान तलाशा लेकिन वहां खाने को कुछ नहीं मिला. करीब साढ़े चार मिनट भालू रिसेप्शन रूम में घूमता रहा.

इसके बाद उसी दरवाजे से बाहर चला गया. गनीमत रही कि जिस वक्त भालू वहां पहुंचा था, उस समय वहां पर कोई नहीं था नहीं तो भालू होटल कर्मचारियों के ऊपर हमला कर सकता था.

Advertisements