Vayam Bharat

भालू ने महिला को उतारा मौत के घाट, जंगल में महुआ बीनने के दौरान किया हमला

अनूपपुर। कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत छिल्पा गांव के पटेराटोला में शुक्रवार की सुबह महुआ बीन रही एक महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई, घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन मौत हो चुकी थी।

Advertisement

रामकली के सिर में गंभीर चोट लग गई थी
नाम रामकली बैगा पति ननकू बैगा 38 वर्ष निवासी पटेरा टोला है। भालू ने जब महिला पर अचानक झपटा मारा तो महिला ने भी भालू के साथ खुद को बचाने संघर्ष किया। किंतु भालू ने सिर पर कई बार चोट पहुंचाई जिससे महिला गंभीर उसे घायल हो गई।शोर शराबा सुनकर आसपास जो और भी लोग महुआ बीन रहे थे वह यह देख हल्ला मचाते हुए दौड़े तब भालू महिला को छोड़कर जंगल की तरफ चला गया।

अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही महिला की मौत हो गई
अपने पति ननकू बैगा, पुत्री साधना बैगा एवं नाती पलक पिता अंकित बैगा के साथ गांव तथा घर के पास मुख्य मार्ग के किनारे स्थित कोरकोटहाई जंगल में महुआ बीनने गई थी। सुबह महुआ बीनते समय अचानक एक भालू ने रामकली पर हमला कर दिया जिससे रामकली के सिर में गंभीर चोट आई स्वजनों एवं ग्रामीणों की मदद से पीड़िता को उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण के दौरान ड्यूटी डाक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व महिला की मृत घोषित कर दिया। सूचना अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई।

ननकू बैगा को तात्कालिक रूप से सहायता राशि प्रदान की
क्षेत्र अधिकारी हरीश तिवारी, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जे एल धारवे, वन प्राणी संरक्षक शशि धर अग्रवाल, वनपाल जे डी धार्वे, ग्राम छिल्पा के समाजसेवी सुनील पटेल अस्पताल पहुंचे और वन विभाग के निर्माण अनुसार मृतक के पति ननकू बैगा को तात्कालिक रूप से सहायता राशि प्रदान की गई। बताया गया घटनास्थल गांव के समीप ही जंगल है। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार भालू इसके पहले कभी नहीं देखा गया था।

Advertisements