सुपौल : जिले से एक बड़ी खबर उभर कर सामने आ रही है. एक सरकारी विद्यालय में बड़ा हादसा हो गया है. जिससे कोलाहल की स्थिति बन गई है. दरअसल आपको बता दें कि बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत स्थित प्रोजेक्ट ललित नारायण उच्च विद्यालय में शौचालय ढहने से विद्यालय की परिचारिका की मौत हो गई.
परिचारिका कुमारी निर्मला देवी (50) करजाईन थाना क्षेत्र की बायसी पंचायत के डुमरी निवासी थी. निर्मला देवी शौचालय के नीचे दब गईं. मौके पर पहुंचे ग्रामीण और स्कूल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गड्ढे के नीचे मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया.
ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच तथा उचित मुआवजे की मांग की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार परिचारिका निर्मला देवी विद्यालय परिसर में स्थित शौचालय गई थीं. अचानक शौचालय दीवार व छत सहित भरभरा कर गिर पड़ा. निर्मला देवी उसी के नीचे दब गईं. विद्यालय में कक्षा का संचालन भी हो रहा था.
हादसे के तुरंत बाद विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार और नाईट गार्ड रामू मंडल ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. इस क्रम में दोनों घायल हो गए. ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ की मदद से काफी मशक्कत के बाद निर्मला देवी को मलबे से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थीं. घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.
पुलिस कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है।. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय परिसर में जुट गए और आक्रोश जताया. लोगों का कहना है कि घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना के बाद बीईओ बसंतपुर अनिता कुमारी ने भी स्थल का जायजा लिया.