सुपौल में सरकारी शिक्षिका व शिक्षक के साथ हो गया बड़ा हादसा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

सुपौल: जिले में एक शिक्षक दंपत्ति के साथ बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों शिक्षक दंपत्ति का इलाज चल रहा है.

दरअसल आपको बता दें कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बघला-हुलास मुख्य सड़क मार्ग पर डुमरिया चौक के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में घायल हुए शिक्षक गुलाब किशोर और उनकी पत्नी मीणा कुमारी दोनों ही सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और ड्युटी के लिए विद्यालय जा रहे थे. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक दंपति त्रिवेणीगंज बाजार से अपनी बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. जैसे ही वे डुमरिया चौक के पास पहुंचे, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों शिक्षक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तत्काल उठाकर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें कई जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं और आगे की देखभाल की जरूरत है. घटना की जानकारी के अनुसार घायल शिक्षिका मीणा कुमारी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अररिया में कार्यरत हैं, जबकि उनके पति गुलाब किशोर मध्य विद्यालय भूड़ा में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं, इधर, दुर्घटना के बाद मैजिक वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल का मुआयना किया गया और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. यह घटना न केवल शिक्षकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि ग्रामीण इलाकों की सड़क व्यवस्था और प्रशासनिक सतर्कता पर भी गंभीर चिंता जताती है.

 

Advertisements