रायपुर: छत्तीसगढ़ कैबिनेट की आज अहम बैठक है. दिन में साढ़े 11 बजे अटल नगर नवा रायपुर में मंत्री परिषद की बैठक शुरू होगी, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. दशहरा दीपावली से पहले होने वाली साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. लगभग डेढ़ महीने बाद हो रही बैठक में धान खरीदी, राज्योत्सव को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.
अगस्त में साय कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ को मिला चौथा टाइगर रिजर्व: इससे पहले 7 अगस्त को हुई साय कैबिनेट की बैठक में टाइगर रिजर्व पर बड़ा फैसला हुआ. मंत्रिपरिषद की बैठक में गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला अभयारण्य के क्षेत्रों को शामिल कर 2829.387 वर्ग किमी क्षेत्रफल में गुरूघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व बनाने का फैसला लिया गया. प्रदेश में इस समय इंद्रावती टाइगर रिजर्व, उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व और अचानकमार टाइगर रिजर्व है. गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य को मिलाकर चौथा टाइगर रिजर्व बनाया जा रहा है.
चार जिले में बढ़ेंगी रोजगार की संभावनाएं: गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में स्थित है. इससे ईको पर्यटन का विकास तो होगा ही साथ ही कोर और बफर क्षेत्र में स्थित ग्रामीणों के लिए गाइड, पर्यटक वाहन, रिसॉर्ट संचालन के साथ ही हजारों नौकरियां मिलेगी.