नारायणपुर: छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त और जिले में शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने एक तरफ नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वहीं दूसरी ओर जिले के अंदरूनी क्षेत्र में विकास और निर्माण कार्यों के लिए पुलिस जरूरी सुरक्षा मुहैया कर रही है. जिसकी बदौलत अबूझमाड़ के अंदरूनी जंगल में सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, दूरसंचार, बिजली की सुविधाओं का विस्तार हो रहा है.
कस्तूरमेटा में नया मोबाइल टावर: मंगलवार को नारायणपुर पुलिस के अथक प्रयास से अबुझमाड़ क्षेत्र अन्तर्गत जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर कोहकामेटा क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरमेटा कैंप में मोबाइल का नया टावर लगाया गया. इस टावर से दूरसंचार व्यवस्था शुरू कर दी गई है. कस्तूरमेटा में नया मोबाइल टावर लगने से क्षेत्र सहित आसपास के लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है.
माड़ के आदिवासी ग्रामीणों को मिलेगा इंटरनेट का फायदा: अबूझमाड़ के दूरस्थ क्षेत्र में मोबाइल टावर लगने से आसपास के लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट का लाभ मिलेगा. इससे क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगे और देश-विदेश की घटनाओं और अन्य गतिविधियों की जानकारी हासिल कर सकेंगे.
अबूझमाड़ में नक्सलियों की जड़े हो रही कमजोर: नारायणपुर का अबूझमाड़ इलाका कई वर्षों से नक्सलियों का गढ़ रहा है. यहां लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन से नक्सवाद की जड़ें यहां कमजोर हो रही है. कई ऐसे इलाके है जहां कैंप खुलने के बाद सालों पहले नक्सलियों द्वारा खदेड़े गए नक्सली वापस अपने गांव पहुंच रहे हैं. हाल ही में अबूझमाड़ के गारपा में कैंप खुलने के करीब 20 साल बाद ग्रामीण यहां पहुंचे. ग्रामीणों को साल 2003-04 में नक्सलियों ने यहां से खदेड़ दिया था.