बरेली जिले मे गुरुवार को संजय नगर स्थित होली चौराहे पर प्रशासन की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण कुमार के घर पर छापा मारा. छपेमारी के दौरान घर से 79 गैस सिलेंडर बरामद किए गए, जिनमें 28 भरे हुए घरेलू सिलेंडर, 40 खाली घरेलू सिलेंडर और 11 व्यावसायिक सिलेंडर शामिल थे.
आरोपी ने बताया कि वह ओम अनंत भारत गैस एजेंसी, भुता फरीदपुर से एग्रीमेंट कर सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) चला रहा था, लेकिन आवश्यक दस्तावेज़ न दिखा पाने के कारण यह संदेह उत्पन्न हुआ कि यह सिलेंडर अवैध रूप से एकत्रित किए गए थे और कालाबाजारी के लिए रखे गए थे.
प्रशासन ने इन सिलेंडरों को कब्जे में लेकर संबंधित गैस एजेंसी को सौंप दिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई में विवेक श्रीवास्तव (एआरओ), अरुण वाजपेयी (पूर्ति निरीक्षक), रवि सक्सेना (पूर्ति निरीक्षक) और आशीष कुमार (आपूर्ति लिपिक) उपस्थित रहे.
डीएसओ नीरज सिंह ने पुष्टि की कि इस मामले में बारादरी थाने में मामला दर्ज किया गया है और अब प्रशासन मामले की गहराई से जांच कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गैंग में किसी बड़े गैस माफिया का हथ तो नहीं है.