थाने के बाहर ही ठगी का बड़ा खेल, पुलिसवाला बनकर व्यापारी से 25 हजार उड़ाए

श्रावस्ती: बुधवार को सरसों बेचने की बात कह एक ठग व्यापारी को इकौना थाने तक लाया. इसके बाद साहब को पैसा देने की बात कह 25 हजार रुपये लेकर बाइक पर बैठ थाने से भाग निकला. व्यापारी की शिकायत पर इकौना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

Advertisement

इकौना-वीरपुर मार्ग पर राकेश कुमार गुप्ता की किराने की दुकान है. बुधवार शाम दुकान पहुंचे एक ठग ने खुद को डायल-112 का सिपाही बताते हुए छह कुंतल सरसों बेचने की बात कही. ठग के झांसे में आया व्यापारी ई रिक्शा लेकर सरसों लादने इकौना थाने पहुंच गया. थाने के गेट पर ठग ने व्यापारी से रुकने को कहा.

इसके बाद सरसों अंदर रखे होने व थानेदार को पैसा देने के बाद सरसों लादने की बात कह 25 हजार रुपये लेकर थाने में चला गया. बाद में वहां से बाइक लेकर भाग निकला. काफी देर इंतजार के बाद जब वह बाहर नहीं आया तो व्यापारी अंदर गया। तब उसे ठगी की जानकारी हुई.

पीड़ित की शिकायत के बाद दुकान पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग की तलाश कर रही है. प्रभारी निरीक्षक इकौना अश्विनी दुबे का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

Advertisements