कुरुद : परिक्षेत्र साहू समाज तर्रागोंदी(पचपेड़ी) की ओर से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए मरीजों की सुविधा हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र रामपुर,पचपेड़ी व तर्रागोंदी को 2-2 नग कंबाइन स्टील सिटिंग चेयर,और उप स्वास्थ्य केंद्र सिलौटी को वैक्सीन,मेडिसिन रखने हेतु एक फ्रीज़ भेंट किया.इस अवसर पर जनपद पंचायत कुरुद के उपाध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि साहू समाज को ऐसे ही प्रेरणात्मक कार्य के लिए हमेशा जाना जाता रहा है जिन्होंने अपने तक ही सीमित न् रहकर शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्व मानव समाज के हितार्थ काम करना प्रारम्भ किया है जो अनुकरणीय है.
अध्यक्ष गिरधारी साहू (शिक्षक) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो के अस्पताल में स्वास्थ्यगत सुविधाओं की कमी होती है जहां पर अधिकतर गरीब, बुजुर्ग, गर्भवती, शिशुवती माताओ का निरंतर उपचार होता है, जिनकी समस्याओ को देखते हुए हमने सामान उपलब्ध कराया है जिनका प्रत्यक्ष लाभ यहां के लोंगो को मिलेगा.जनपद पंचायत कुरुद की अध्यक्ष गितेश्वरी साहू ने समाज के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सोचने व काम करने का तरीका बदल चुका है।हमारे समाज की अनुसरण अब अन्य समाज के लोग भी कर रहे है.
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी भोलाराम साहू, चोवाराम साहू,भगवती राम मीलूराम,सविता गंजीर,दुर्गा साहू,भूमिका,चेतन,श्यामू,विजय,हरबन,नरेन्द्र,माखन,तेजराम,गंगाराम,विनय, ऋषि,मानूराम,स्वास्थ्य विभाग से सेवती साहू, डुमेश यादव, धनंजय साहू, सोनऊ निषाद,के साथ साथ समाज के लोग व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें.