जैसलमेर के विश्व विख्यात व यूनोस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट सोनार फोर्ट के परकोटे की दीवार से महज 20 फीट की दूरी पर बुधवार सुबह एक जीवित बम मिलने से सनसनी फैल गई. शिव रोड पर बम मिलने की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल सवाई सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एहतियातन दुकानों को बंद करवाकर सड़क पर बैरिकेडिंग करवाई.
प्रशासन ने भारतीय सेना व वायु सेना के बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी. भारतीय सेना व वायु सेना के अधिकारी बम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और बम की जांच की. बताया जा रहा है कि सेना का बम निरोधक दस्ता बम की जांच करेगा और इसे डिफ्यूज करने की कार्रवाई करेगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बम होने की जानकारी मिलते ही जैसलमेर वायु सेना स्टेशन से वायु सेना के विशेषज्ञों की टीम मौके पर तुरंत पहुंच गई. उन्होंने पहचान कर बताया कि यह पुराना विंटेज मोर्टार बम है. इसके फटने से 50 मीटर की परिधि में इसके सिप्लिन्टर्स काफी नुकसान कर सकते हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जैसलमेर शहर में देवचन्देश्वर महादेव मंदिर के सामने विख्यात सोनार किले की दीवार से मात्र 20 मीटर की दूरी पर करीब 10 बजे रिंग रोड स्थित दुकानों के बाहर दुकानदारों को बम जैसी चीज दिखी. पहले तो किसी ने उसे सीरियस नहीं लिया. लेकिन जब पड़ताल की गई तो सबके होश उड़ गए.
रॉकेट लांचर बम कि तरह दिखने वाली भारी वस्तु को देखकर सबने पुलिस को सूचना दी. बम की सूचना पर शहर कोतवाल सवाई सिंह मौके पर पहुंचे बताया जा रहा है कि अलसुबह कचरा बीनने वालों या कबाड़ियों ने कहीं से बम उठाया होगा. जब उन्हें इस बम के जिंदा होने की बात पता चली होगी तो, बम को रिहायशी इलाके में फेंक दिया होगा. हालांकि, पुलिस पड़ताल कर रही है कि बम इस जगह आया कैसे.