समनापुर। जिले के समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम रनगांव में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा होना सामने आया। गांव के ही डेम में नहाने गए एक बालक बालिका की जहां डूबने से मौत हो गई, वहीं एक 5 वर्ष के बालक को चरवाहे ने डूबते हुए बचा लिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कोमेश धूमकेती ने बताया कि रविवार की सुबह रनगांव के ही लगभग 10 बच्चे नहाने डेम गए थे।
तीन बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे। पास में ही मौजूद चरवाहे मोती सिंह ने 5 वर्षीय बालक नंदकुमार पिता महेश सिन्द्राम को बचा लिया। गहरे पानी में डूबने से अशोक धुर्वे की 6 वर्षीय बेटी शिवानी धुर्वे और महेश सिन्द्राम का 8 वर्षीय बेटा फग्गन सिंह की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ डिंडौरी की टीम द्वारा ग्रामीणों की मदद से लंबे समय तक शव को ढूंढने का प्रयास किया गया। बालक बालिका के शव मिलने पर दोनों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया कि बालक फग्गन सिंह जिसकी डूबने से मौत हुई है, उसके छोटे भाई नंदकुमार को ही चरवाहे ने बचा लिया।
रविवार को एक ही दिन जिले में डूबने से तीन की मौत हुई है। घटना के बाद से गांव में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।बताया गया कि बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा भी इस दौरान लग मौके पर लग गया था। ग्रामीणों ने बताया कि डेम की खुदाई जेसीबी से कराया गया था।नहाने वाले स्थान के पास ही गहरा पानी होने से बच्चे डूब गए।