Viral: ‘चलो दवाइयां लौटा दें…’, लाइलाज बीमारी से पीड़ित लड़के ने मां को लिखा रूला देने वाला पत्र

अपने बच्चे को भला बीमारी से ग्रसित कौन देखना चाहता है. खासकर मां तो हमेशा चाहती है कि उसका बच्चा हमेशा स्वस्थ रहे, उसे किसी भी तरह ही शारीरिक समस्या ना हो. हालांकि फिर भी कई बार बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं और ऐसे में मां के ऊपर क्या बीतती है, ये उसके सिवा और कोई नहीं जान सकता, पर जरा सोचिए कि अगर किसी बच्चे को लाइलाज बीमारी हो और वो अस्पताल के बेड पर पड़ा हुआ हो तो उसकी मां की क्या हालत होगी? आजकल ऐसा ही एक मामला चर्चा में है, जिसने लोगों के दिलों को कचोट दिया है. जिसने भी इस मामले को जाना, वो इमोशनल हुए बिना नहीं रहा.

दरअसल, मामला ये है कि चीन में एक 13 साल का लड़का एक-दो नहीं बल्कि 8 गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है. वह आईसीयू में है और वहीं से उसने अपनी मां को एक भावुक कर देने वाला पत्र लिखा है, जिसने उसने मां से उसका इलाज बंद करने और हार मान लेने की रिक्वेस्ट की है.

सिर्फ 15 किलो रह गया है वजन

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के का नाम लियू फुयू है, जो मध्य चीन के हेनान प्रांत का रहने वाला है. हाल ही में उसे किडनी फेल होने के कारण पांचवीं बार आईसीयू में भर्ती कराया गया था. गंभीर बीमारियों के कारण वह बेहद कमजोर हो गया है, उसका वजन सिर्फ 15 किलो है. स्थानीय मीडिया आउटलेट हेनान टीवी से बात करते हुए उसके डॉक्टर हुओ यूफेंग ने बताया कि लड़का कई प्रकार की घातक बीमारियों से पीड़ित है.

बेटे ने लिखा रूला देने वाला पत्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़के की मां ली ने बताया कि एक दिन उसके बेटे ने एक पत्र लिखा, जिसमें उसने बताया कि उसे उसकी बहुत याद आती है. ये जानकर वह तुरंत अस्पताल भागी, क्योंकि उसे पता था कि उसका बेटा ठीक नहीं है. फिर मां और बेटे ने एक-दूसरे को पत्र लिखे, क्योंकि आईसीयू में मिलने का समय सीमित होता था. एक दूसरे पत्र में लड़के ने जो लिखा, वो पढ़कर मां की आंखें भर आईं. उसमें लिखा था, ‘मां चलो दवाइयां लौटा देते हैं. उन्होंने काम नहीं किया. घर जाकर मैं ठीक हो जाऊंगा’. इसपर मां ने जवाब दिया, ‘मैं तुम्हें बचाऊंगी चाहे कुछ भी हो जाए’.

Advertisements
Advertisement