Left Banner
Right Banner

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में डॉक्टर की जगह पहुंचा सांड… मचाता रहा उत्पात; सहमे रहे मरीज, देखिए वीडियो

बहराइच के पीएचसी, सुजौली में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में डॉक्टर गायब रहे। इस दौरान उनके कमरे में सांड घुस गया. वह काफी देर तक उत्पात मचाता रहा. इस दौरान मरीज सहमे रहे। अस्पताल के कमरे में मौजूद सांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यूपी के बहराइच में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया. इसमें कारीकोट न्याय पंचायत के पीएचसी, सुजौली में तैनात चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी ने सुबह चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों के कमरे का ताला खोला। इसके बाद वहां से चला गया। दोपहर 1 बजे तक चिकित्सक आए ही नहीं। इंतजार कर रहे काफी मरीज भी मायूस होकर चले गए। पूरा अस्पताल खाली पड़ा रहा.

इसी बीच एक सांड अस्पताल में चिकित्सक के कमरे में घुस गया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड कमरे में रखे कागजात को खा रहा है. काफी देर तक उत्पाद मचाने के बाद वह वहां से चला गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

अस्पताल के कमरे में मौजूद सांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है सुजौली पीएचसी में डॉक्टर की तो तैनाती है लेकिन किसी फार्मेसिस्ट की तैनाती नहीं है.

Advertisements
Advertisement