Left Banner
Right Banner

इंदौर में चली गोली… बाल-बाल बचा ड्राइवर, पास में खड़ी थी ICC महिला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया टीम की बस

शहर में फिर एक अनजान गोली चली, मगर गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। एरोड्रम थाना क्षेत्र के रेवती रेंज के पास एक व्यक्ति की अनजान गोली चलने से मौत हुई थी। अभी तक पता नहीं चला कि गोली किसने चलाई थी। गुरुवार रात रेडिसन होटल के पास सर्विस रोड पर खड़ी एक कार के बोनट में आकर गोली लग गई। कार के पास ही ऑस्ट्रेलिया टीम की बस भी खड़ी थी। इस दौरान ड्राइवर कार के अंदर ही बैठा हुआ था।

रात करीब आठ बजे की घटना

मौके पर पुलिस पहुंची और गोली बरामद कर अपने साथ ले गई। पुलिस को यह मामला संदेहास्पद लग रहा है, जिसकी जांच चल रही है। टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि रात करीब आठ बजे कार के अंदर बैठा हुआ था, तभी अचानक से तेज आवाज आई। जैसे कार पर किसी ने मारा है। बाहर निकलकर देखा तो बोनट पर एक छेद था। संभवतः गोली होटल से या फिर आसपास से चली है। इसके बाद मौके पर आसपास मौजूद अन्य टैक्सी ड्राइवर आए और पुलिस को सूचना दी।

Advertisements
Advertisement